कलेक्टर दीपक सक्सेना ने बारिश से बचने उपार्जन केन्द्र पर किये माकूल इंतजाम

कलेक्टर दीपक सक्सेना ने बारिश से बचने उपार्जन केन्द्र पर किये माकूल इंतजाम

दीपक सक्सेना कलेक्टर जबलपुर
#collector दीपक सक्सेना  ने  जिले में बारिश का अनुमान है, अत: उन्होंनेकिसानों से आग्रह किया है कि वे शनिवार और रविवार को उपार्जन केन्द्र पर धान लेकर नहीं पहुँचें। साथ ही #collector ने कहा ki  जिन किसानों की धान उपार्जन केन्द्र पर रिजेक्शन की वजह से अपग्रेड करने के लियेया तुलाई नहीं होने की वजह से धान  पड़ी हुई है, वे उस  धान की बारिश से सुरक्षा का उपाय करें। उन्होंने सभी उपार्जन केन्द्र प्रभारी को निर्देशित किया है कि खुले में रखे हुये धान को गोदाम के अंदर शिफ़्ट करने अथवा बारिश से सुरक्षा के समस्त उपाय तत्काल सुनिश्चित करें।
साथ ही #collector ne कहा कि लापरवाही के कारण धान भीगने या  ख़राब होने की घटना होती है तो यह माना जायेगा कि जानबूझकर कर नॉन एफएक्  यू धान को खपाने के लिये यह लापरवाही की गई है। ऐसी स्थिति में संबंधित व्यक्ति ज़िम्मेदारी नियत कर कारवाई की जायेगी। उन्होंने होंने सभी नोडल अधिकारी, समिति प्रबंधक, जेएसओ को उपार्जन केन्द्र पर तत्काल पहुंचकर और माकूल व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये है।  कलेक्टर दीपक सक्सेना के निर्देशानुसार धान उपार्जन पर नजर रखने गठित सतर्कता दलों ने पहले ही  शुक्रवार को देर शाम खरीदी केंद्र पहुँचकर बारिश के मद्देनजर उपार्जन केंद्रों मे राखी धन के सुरक्षित रखने के उपाय का जायजा लिया  और इसकी जानकारी #collector को प्रदान भी की l

धान उपार्जन केंद्र का जायजा लेते अधिकारी
बारिश से बचने माकूल इंतजाम
बारिश की संभावना के मद्देनजर 30 और 31 दिसम्बर एवं 1 जनवरी को नहीं होगा धान का उपार्जन.
प्रशासन  के निर्देशानुसार बारिश की संभावना को देखते हुये उपार्जित धान के सुरक्षित भंडारण के लिये जबलपुर  जिले में 30 और 31 दिसम्बर एवं 1 जनवरी को उपार्जन कार्य स्थगितरखने के आदेश #collector ने दीये । कलेक्टर दीपक सक्सेना ने यह जानकारी देते हुये बताया कि जिन किसानों ने इन तिथियों के लिये स्लॉट बुकिंग की है उनके स्लॉट की वैधता अवधि आगामी पाँच दिनों के लिये बढ़ा दी गई है।धान उपार्जन पर नजर रखने विभिन्न विभागों के अधिकारियों से गठित सतर्कता दलों ने कलेक्टर दीपक सक्सेना के निर्देशानुसार आज शुक्रवार की देर शाम तक जिले में स्थित खरीदी केंद्रों का भ्रमण किया और बारिश की संभावनाओं के मद्देनजर उपार्जित धान की सुरक्षा के लिये किये जा रहे इंतजामों का जायजा लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »