फर्श से उठकर आसमान तक पूरी दुनिया मे अपने बल पर अपनी काबलियत से भारत देश का नाम रोशन करने वाले उद्योग जगत के एक सितारे #RatanTataको ईश्वर ने इस दुनिया से विदा किया l उनके कार्य हर समय लोगों की सेवा इंसान ही नहीं पशुओ से भी अगाध प्रेम था रत्न टाटा जी को जीतने अमीर उतने गंभीर उतने ही धरातल मे रह के क्रियेटिव कार्य करने वाले एक युग का अंत हुआ l
#RatanTata का 86 साल की उम्र में निधन, काफी दिनों से चल रहे थे बीमार, ब्रीच कैंडी अस्पताल में ली अंतिम सांस ,उद्योग जगत मे गम का माहौल
#RatanTataआज देश ने एक महान उद्योगपति के साथ ही बेहद संवेदनशील, राष्ट्रसेवा एवं मानवता के प्रति सदैव समर्पित शख्सियत को खोया है। देश के सुप्रसिद्ध उद्योगपति और टाटा संस के चेयरमैन#RatanTata श्री रतन टाटा जी का निधन उद्योग जगत ही नहीं, समस्त भारतवासियों के लिए अपूरणीय क्षति है।उनके जाने से भारत ही नहीं, बल्कि विश्व उद्योग जगत में एक रिक्तता रहेगी। #RatanTataदेश के विकास में उनका योगदान अविस्मरणीय रहेगा।
रेवा टीवी डिजिटल मीडिया परिवार रत्न टाटा जी को श्रद्धांजलि अर्पित करता हैन साथ ही ईश्वर से प्रार्थना करता है कि दिवंगत पुण्य आत्मा को अपने चरणों में स्थान देंवे, साथ ही शोकाकुल हर व्यक्ति को यह दुःख सहने की शक्ति दें।
ॐ शांति!#RatanTata