विकसित मध्यप्रदेश @2047 विजन डॉक्यूमेंट को तैयार करने में नागरिकों की भागीदारी सुनिश्चित करने के राज्य शासन द्वारा लिये गये निर्णय के अनुसार कलेक्टर श्री दीपक सक्सेना ने जबलपुर विकास का विजन डॉक्यूमेंट तैयार करने जिले के नागरिकों से आठ बिंदुओं पर सुझाव आमंत्रित किये हैं। श्री सक्सेना ने नागरिकों से अपनी आकांक्षाओं, विचारों एवं प्राथमिकताओं के आधार पर सुझाव देकर जबलपुर के विकास का विजन डॉक्यूमेंट तैयार करने भागीदार बनने का आग्रह किया है।
जबलपुर विकास का विजन डॉक्यूमेंट तैयार करने नागरिक अपने सुझाव कलेक्टर जबलपुर के ई-मेल एड्रेस dmjabalpur@nic.in अथवा व्हाटसएप नंबर 7587970500 पर 4 जनवरी की शाम 5 बजे तक दे सकेंगे। इसके अलावा नागरिकों द्वारा जिला प्रशासन जबलपुर की अधिकृत वेबसाईट https://jabalpur.nic.in पर भी सुझाव दिये जा सकेंगे। बेहतर सुझाव के आधार पर चयनित नागरिकों को जिला स्तर पर आयोजित जन संवाद कार्यक्रम में आमंत्रित किया जायेगा।
जबलपुर विकास का विजन डॉक्यूमेंट तैयार करने नागरिकों से जिन बिंदुओं पर सुझाव मांगे गये हैं उनमें विकसित मध्यप्रदेश @2047 के विजन के लिए सुझाव, आर्थिक विकास और रोजगार अवसरों के लिए प्राथमिक क्षेत्र में सुझाव, महिलाओं (नारी सशक्तिकरण) के लिए प्राथमिकता और फोकस क्षेत्र एवं पहल या परियोजनाएं, किसानों (किसान कल्याण) के लिए प्राथमिकता और फोकस क्षेत्र एवं पहल या परियोजनाएं, निम्न आय वर्ग के नागरिकों (गरीब कल्याण) के लिए प्राथमिकता और फोकस क्षेत्र एवं पहल या परियोजनाएं, युवाओं (युवा शक्ति) के लिए प्राथमिकता और फोकस क्षेत्र एवं पहल या परियोजनाएं, जनजातीय विकास के लिए प्राथमिकता और फोकस क्षेत्र एवं पहल या परियोजनाएं, अन्य जिला प्राथमिकताएं एवं विकास कार्य के लिए सुझाव शामिल हैं। नागरिक इन बिंदुओं पर अपने सुझाव निर्धारित प्रारूप में नाम और हस्ताक्षर, व्यवसाय और पता तथा मोबाईल नंबर और ईमेल एड्रेस के साथ दे सकेंगे।
ज्ञात हो कि विकसित मध्य प्रदेश @2047 विजन डॉक्यूमेंट को तैयार करने में नागरिकों की भागीदारी सुनिश्चित करने हेतु मध्यप्रदेश शासन द्वारा जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया गया है। इस कार्यक्रम के माध्यम से प्राप्त हुई नागरिकों की आकांक्षाओं, विचारों और प्राथमिकताओं को विजन डॉक्यूमेंट में सम्मिलित किया जाएगा। विकसित मध्य प्रदेश @2047 विजन डॉक्यूमेंट को तैयार करने में नागरिकों की भागीदारी सुनिश्चित करने के इस कार्यक्रम का उद्देश्य प्रदेश के सभी वर्गों और समुदायों की आकांक्षाओं का प्रतिनिधित्व करना, हर जिले की विशिष्ट आवश्यकताओं और संभावनाओं की पहचान करना और जिले के स्तर पर प्राथमिकताएं निर्धारित करना, राज्य और जिला प्रशासन के बीच समन्वय विकसित करने के लिए राज्य स्तर पर प्रचलित योजनाओं और दृष्टिकोण को जिलों तक पहुंचाना तथा जिला स्तर पर संकलित फीडबैक को राज्य स्तर पर शामिल करना है।