स्कूल चले हम अभियान के तहत आयोजित हुआ प्रवेश उत्सव का कार्यक्रम

स्कूल चले हम अभियान के तहत आयोजित किये गये प्रवेश उत्सव के कार्यक्रम.

नये शैक्षणिक सत्र के पहले दिन बच्चों का तिलक लगाकर किया गया स्वागत.

स्कूल चले हम अभियान के तहत नये शैक्षणिक सत्र की शुरुआत पर आज जिले के सभी स्कूलों में प्रवेश उत्सव के कार्यक्रम आयोजित किये गये तथा नव प्रवेशी बच्चों का तिलक लगाकर और फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया। नये शैक्षणिक सत्र के पहले दिन आयोजित किये गये प्रवेश उत्सव के कार्यक्रम के साथ ही जिले में स्कूल चलें हम अभियान भी प्रारंभ हो गया है।

जिले की शालाओं में आयोजित किये गये प्रवेश उत्सव कार्यक्रमों में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के मुख्य आतिथ्य में भोपाल में संपन्न हुये राज्य स्तरीय कार्यक्रम का सीधा प्रसारण भी किया गया। राज्य स्तरीय कार्यक्रम में प्रदेश के शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह भी मौजूद थे। मुख्यमंत्री डॉ यादव ने इस कार्यक्रम के माध्यम से प्रदेश में स्कूल चलें हम अभियान का शुभारंभ भी किया।

स्कूल चलें हम अभियान के तहत जिले की शालाओं में आयोजित किये गये प्रवेश उत्सव के कार्यक्रमों में जन प्रतिनिधियों ने भी सहभागिता की। सीएम राइज विद्यालय करोंदीग्राम में आयोजित प्रवेश उत्सव के कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक श्री अशोक रोहणी ने छात्र-छात्राओं का तिलक लगाकर और फूल माला पहनाकर स्वागत किया। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी घनश्याम सोनी भी मौजूद थे। विधायक श्री रोहाणी ने अपने संबोधन में बच्चों को पढ़ाई की ओर अधिक ध्यान देने तथा शाला में नियमित रूप से उपस्थित रहने की सलाह भी दी। उन्होंने बच्चों को गणवेश और पाठ्य पुस्तकों का वितरण भी किया तथा शाला की सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाली छात्रा को शासन द्वारा प्रदान की गई स्कूटी की चाबी प्रदान की तथा लेपटॉप की राशि प्राप्त करने वाले सभी 37 मेधावी विद्यार्थियों का सम्मान भी किया गया।

प्रवेश उत्सव के कार्यक्रम को जिला शिक्षा अधिकारी घनश्याम सोनी ने भी संबोधित किया। उन्होंने अपने उद्बोधन में बच्चों से मन लगाकर पढ़ाई करने कहा। श्री सोनी ने शिक्षकों को भी समय पर स्कूल में उपस्थित रहने के निर्देश दिये।

जिला शिक्षा अधिकारी ने किया शालाओं का निरीक्षण –

नये शैक्षणिक सत्र के पहले दिन आज स्कूल चलें हम अभियान के तहत आयोजित किये गये प्रवेश उत्सव के कार्यक्रमों में शामिल होने के साथ ही जिला शिक्षा अधिकारी घनश्याम सोनी ने आज शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गणेशगंज, शासकीय बालक हाई स्कूल गोकलपुर, शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गोकलपुर, सीएम राइज विद्यालय अधारताल, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तमरहाई का निरीक्षण भी किया। निरीक्षण के दौरान सभी विद्यालयों मे प्रवेश उत्सव कार्यक्रमों का आयोजन पाया गया।

निरीक्षण के दौरान शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गणेशगंज, शासकीय बालक हाईस्कूल गोकलपुर में विद्यार्थियों की कम संख्या पर जिला शिक्षा अधिकारी ने प्रसन्नता व्यक्त की। उन्होंने विद्यालय में बच्चों की शत-प्रतिशत उपस्थिति के निर्देश दिये।

जिला शिक्षा अधिकारी के निर्देश पर सभी ब्लॉक के सहायक संचालक एवं बीईओ द्वारा भी स्कूलों का निरीक्षण किया गया। मझौली में सहायक संचालक अतुल चौधरी के निरीक्षण मे एक प्रभारी प्राचार्य, तीन शिक्षक, एक व्याख्याता एवं दो भृत्य अनुपस्थित पाए गए। इन सभी को जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा कारण बताओ पत्र जारी कर जवाब मांगा गया है।

Previous post

राष्ट्रीय श्रमजीवी पत्रकार परिषद ने उपमुख्यमंत्री से मुलाकात कर पत्रकार कानून सहित पांच सूत्री मांगों के निराकरण की मांग की।

Next post

तालाबों के सीमांकन करे और मुनारा लगाएं – कलेक्टर श्री सक्सेना

Post Comment