हर्ष उल्लास के साथ हुआ शारदे नवरात्र पर्व का शुभारंभ

Sharada Navratri started on Ashwin Shukla Pratipada Thursday with Amrit Siddha Yoga and Sarvartha Siddhi Yoga.
durga utsav
durga utsav

Sharadya Navratri  हमारे पूरे भारत देश में आश्विन शुक्ल प्रतिपदा गुरुवार के दिन Sharadya Navratri शारदे नवरात्र की शुरुआत अमृत सिद्ध योग और सर्वार्थ सिद्धि योग के साथ हुई देवी मंदिरों में जहां भक्तों के जल डालने की लाइन दिखाई तो वही ऊंची ऊंची प्रतिमाएं लेकर भक्तगण पंडाल तक पहुंच रहे हैं सड़कों पर बाजे गाजे के साथ सजी-धजीम माता रानी की प्रतिमाएं लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रही है जबलपुर शहर की अगर बात करें तो यहां पर करीब 1000 दुर्गा प्रतिमाएं पंडाल  में विराजित की जाती है l

Sharadya Navratri इस बार माता रानी पालकी में सवार होकर आई है और जिसे  शुभ संकेत नहीं माना जाता हैऔर यह माना जाता है कि जब माता रानी पालकी पर सवार होकर आती हैं तो अपने साथ कई प्रकार की व्याधि और देश विदेश में युद्ध साथ ही प्राकृतिक आपदा भी लेकर आती है l  लेकिन यह भी माना जाता है कि जो भी भक्तगण इन नौ दिनों तक माता रानी की भक्ति पूरे श्रद्धा भाव के साथ करता है माता रानी उन्हें अपना आशीर्वाद देकर जाती है l जबलपुर शहर की सुंदर हाई नून हाई तमर हाई  के साथ गढ़ा फाटक की महाकाली और जेडीए की महाकाली मन्नत वाली महाकाली की प्रतिमाएं लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र रहती है l

इसके साथ ही जबलपुर शहर में खेर माई मंदिर मानस भवन ,बूढी खेरमाई ,चार खंबा बूढी खेरमाई मंदिर भान तलैया ,माता बगलामुखी सिद्ध पीठ मंदिर सिविक सेंटर ,पंडा की मडिया गढ़ा, छोटी देवन दीक्षित पूरा मां काली मंदिर दमोह नाका ,मां काली मंदिर सदर, शारदा मंदिर मदन महल ,बरेला मंदिर के साथ ही नाहन देवी का मंदिर ,त्रिपुर सुंदरी तेवर मंदिर मैं भक्तों की भारी भीड़ देखी जाती हैl  सुबह से लेकर रात तक भक्त यहां पर माता रानी की आराधना भक्ति आरती करने बड़ी संख्या में अपने परिवार सहित पहुंचते हैं और सिर्फ जबलपुर ही नहीं बल्कि पूरे मध्य प्रदेश से लोग यहां पर माता रानी की आराधना करने और उनसे आशीर्वाद लेने पहुंचते हैं l

नवरात्र के पावन पर्व पर अखंड ज्योति कलश भी स्थापित किया जाता है  और चारों ओर से घट स्थापना भी की जाती है जो कि अपने आप में अद्भुत है और इन नौ दिनों में जहां मंदिरों में भक्तों का ताता लगता है तो वहीं सड़कों पर माता रानी के दर्शन के लिए भक्तों का अपार जन सैलाब पंडालो  के पास नजर आता है ऐसे में प्रशासन ने नवरात्र पर्व को देखते हुए चाक चौबंद व्यवस्थाएं की हुई है साथ ही किसी भी प्रकार की होनी अनहोनी के लिए प्रशासन पूरे तरीके से तैयार है l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »