PM इंटर्नशिप योजना को जबलपुर मे मिली बड़ी सफलता.

pminternshipscheme
PM इंटर्नशिप योजना को जबलपुर मे मिली बड़ी सफलता.
आखिरी दिन हुये 532 पंजीयन.
कलेक्टर के निर्देश पर अंतिम दिन लगाए गए थे आठ महाविद्यालयों में शिविर.लक्ष्य से अधिक युवाओं ने कराया पंजीयन.
pminternshipschemeदेश के युवाओं को उद्योगों की वर्तमान की जरूरत के मुताबिक विभिन्न  व्यवसायों में प्रशिक्षित करने तथा उन्हें रोजगार के नए अवसर उपलब्ध कराने शुरू की गई प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना के तहत जिला प्रशासन के विशेष प्रयासों के फलस्वरूप जबलपुर जिले में लक्ष्य से अधिक युवाओं द्वारा पंजीयन कराया गया है।  शनिवार तक इस योजना के तहत युवाओं के पंजीयन के मामले में जबलपुर जहां पीछे चल रहा था, वहीं  रविवार  को आखिरी दिन लक्ष्य से 90 अधिक युवाओं का पंजीयन करावाकर इस जिले ने बड़ी सफलता प्राप्त की है।
pminternshipschemeप्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना में जबलपुर जिले को 930 युवाओं के पंजीयन का लक्ष्य दिया गया था। आखिरी दिन तक कुल 1 हजार 020 युवाओं द्वारा पंजीयन कराया जा चुका है। योजना का जिले के ज्यादा से ज्यादा युवा लाभ ले सकें इसके लिए पंजीयन कराने के आखिरी दिन रविवार को कलेक्टर दीपक सक्सेना के निर्देशानुसार शहर के आठ महाविद्यालयों में विशेष शिविरों का आयोजन किया गया था। ये शिविर शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज, आईटीआई, कला निकेतन पोलिटेक्निक महाविद्यालय, के साथ ही प्राइवेट कॉलेज मे लगाए गए ताकि अधिक से अधिक छात्र छात्र इसका लाभ उठा सके  ।
पीएम interunship yojana
pminternshipschemeके फलस्वरूप अंतिम दिन कुल 532 युवाओं द्वारा इस योजना के तहत इंटर्नशिप के लिए अपना पंजीयन कराया गया। हम आपको बता दे अब तक जबलपुर  जिले में इस योजना के तहत 488 युवाओं द्वारा ही पंजीयन कराया गया था।लेकिन उसके बाद छात्रों मे रुझान बढ़ा और अनलाइन पंजीयन करने वे आगे आए l
PM इंटर्नशिप योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2024-25 में लगभग  1.25 लाख युवाओं को देश की टॉप 500 कंपनियों में इन्टर्नशिप प्रदान करने का लक्ष्य रखा गया है। इस योजना के तहत एक साल की इन्टर्नशिप अवधि में युवाओ को  प्रतिमाह 5 हजार रूपये का स्टॉयपंड दिया जायेगा और प्रशिक्षण पूर्ण करने पर 6 हजार रूपये एकमुश्त दिये जायेगें।जो की युवाओ को बहुत भ रही है l इस योजना मे उन्हे प्रशिक्षण के साथ ही 5000 रु की राशि जहा उन्हे संबल प्रदान करेगी वही वे दिल लगाकर काम भी सीखेंगे l
May be an image of 1 person

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »