दिव्यांगजनों के शिल्प कौशल और उनके द्वारा बने उत्पादों के प्रदर्शन के लिये दिव्य कला मेला प्रारंभ.
#Divya Kala Mela दिव्य कला मेला का औपचारिक उद्घाटन 19 अक्टूबर को हुआ । एमएलबी स्कूल के सामने स्थित खेल मैदान पर 17 से 27 अक्टूबर तक लगाये जा रहे इस मेले में देश भर के #divyangjan दिव्यांग उद्यमियों के साथ-साथ स्थानीय स्तर पर दिव्यांगजन कल्याण के क्षेत्र में कार्य कर रहीं स्वयं सेवी संस्थाओं द्वारा तैयार वस्तुयें प्रदर्शन एवं विक्रय के लिये रखी जाएंगी।
#Divya Kala Mela दिव्यांगजनों के उत्पादों एवं शिल्प कौशल के प्रदर्शन के लिये केंद्र शासन के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय द्वारा जबलपुर में राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित किये जा रहा ग्यारह दिनों का दिव्य कला मेला आज गुरुवार से प्रारंभ हो गया है। दिव्य कला मेला का औपचारिक उद्घाटन 19 अक्टूबर को हुआ । Divya Kala Melaएमएलबी स्कूल के सामने स्थित खेल मैदान पर 17 से 27 अक्टूबर तक लगाये जा रहे इस मेले में देश भर के #divyangjan दिव्यांग उद्यमियों के साथ-साथ स्थानीय स्तर पर दिव्यांगजन कल्याण के क्षेत्र में कार्य कर रहीं संस्थाओं द्वारा तैयार वस्तुयें प्रदर्शन एवं विक्रय के लिये रखी जाएंगी।
दिव्यांगजनों के कला कौशल का प्रदर्शन भी दिव्य कला मेला में किया जायेगा। इसके लिये यहॉं दिव्य शक्ति मेला का आयोजन भी किया जा रहा है। मेला अवधि के दौरान रोज शाम #divyangjan दिव्यांगजनों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये जायेंगे।
राष्ट्रीय दिव्यांगजन वित्त एवं विकास निगम द्वारा बैंकों के माध्यम से दिव्य कला मेला के दौरान दिव्यांगजनों को स्वरोजगार स्थापित करने तथा गृह, वाहन और शिक्षा के लिये ऋण उपलब्ध कराया जायेगा।साथ ही दिव्यांगजनों के यूआईडी कार्ड बनाये जाएंगे।खास बात यह है कि उन्हें रियायती दर पर सहायक उपकरण भी इस दौरान उपलब्ध कराये जाएंगे। व्यवसाय और उद्योग का सफल संचालन कर रहे दिव्यांग उद्यमियों का तथा अलग-अलग क्षेत्र में राष्ट्रीय स्तर पर ख्याति अर्जित करने वाले दिव्यांगजनों का सम्मान भी मेले में किया जायेगा। तो आप सभी देर ना कर इस मेले मे आए और अपने #divyangjan भाई बहनों के बनाए उत्पादों को देखे और खरीद कर उनकी दिवाली भी खुशियों से भर दे l
All reactions:
27