कृषि उपज मंडी मे मटर खरीदी की समस्‍याओं का हुआ निराकरण

krishi upaj mandime matar kharidi ko leke baithak
#krishiupajmandi पहुंचकर कलेक्‍टर श्री दीपक सक्‍सेना ने मटर खरीदी  #matarkharidi की समस्‍याओं का किया निराकरण

#krishiupajmandi पहुंचकर कलेक्‍टर श्री दीपक सक्‍सेना ने मटर खरीदी  #matarkharidi की समस्‍याओं का किया निराकरण l

कलेक्टर  ने  कृषि उपज मंडी पहुंचकर हरा मटर खरीदी की समस्याओं के संबंध में चर्चा कर  निदान के लिए आवश्यक निर्देश दिये।

 

 

krishi upaj mandime matar kharidi ko leke baithak
krishi upaj mandime matar kharidi ko leke baitha

 

pea purchaseअगली बैठक में लॉटरी के जरिए   से व्यापारियों का बंटवारा कर लिया जायेगा l  जिससे पिछले साल जो परेशानी  हुई थी वैसी दिक्कत इस साल नहीं होगी। उन्होंने कहा कि इसमें किसानों के हितों की रक्षा होगी, साथ ही व्यापारियों को सुविधा भी होगी। कलेक्टर  ने कहा कि  कि यदि किसी मंडी में समस्या होती है तो वे स्वयं वहां पहुंचकर व्यवस्था सुनिश्चित करने की दिशा में कार्य करेंगे। कलेक्टर के इस विचार पर सभी व्यापारी व किसान प्रतिनिधियों ने अपनी सहमति जाहिर की। इस दौरान कलेक्टर श्री सक्सेना ने मंडी सचिवों को भी आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने की दिशा में निर्देश दिये,pea purchase वहीं व्यापारी और किसान संघ के पदाधिकारियों से कहा कि वे भी व्यवस्था सुनिश्चित करने में अपना बेहतर योगदान सुनिश्चित करें। बैठक में अपर कलेक्टर श्रीमती मिशा सिंह, जबलपुर व शहपुरा के एसडीएम, कृषि व उद्यानिकी अधिकारी, मंडी सचिव हरा मटर व्ययपारी   और किसान संघ के पदाधिकारी मौजूद थे।

pea purchaseबैठक में व्ययपारियों ने मटर खरीदी के दौरान विगत वर्ष में हुई परेशानियों के संबंध में बताया कि और उसके समुचित निदान करने का सुझाव दिया।

pea purchaseकलेक्टर    ने कहा कि किसी भी व्यवसाय के साथ जोखिम जुड़ा रहता है और कभी-कभी समस्या पैदा होने का कारण समय व परिस्थिति भी होती है,  जिले की मंडियो में ऐसी व्यवस्था बनाई जाएगी  ताकि   मंडियों की उपयोगिता अधिकतम हो। इसके लिएउपाय यही है कि शहपुरा, पाटन,   व जबलपुर की मंडियों में ऐसी व्यवस्था हो कि सभी जगह व्यापारी बराबर रहे, चाहें तो  रोटेशन में कर लें ताकि व्यापारियों को सभी मटर खरीदी केन्द्रों में समान अवसर मिले। उन्होंने कहा कि इसके लिए लायसेंस की प्रक्रिया का उचित हल निकाला जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »