#collectordeepaksaxena , पुलिस अधीक्षक संपत उपाध्याय और नगर निगम कमिश्नर प्रीति यादव ने सोमवार की शाम दल बल के साथ शहर के विभिन्न क्षेत्रों में फ्लैग मार्च किया। इस मौके पर उन्होंने छोटी लाईन, गोरखपुर एवं सदर क्षेत्र का भ्रमण कर अस्थाई अतिक्रमण, यातायात एवं पार्किंग व्यवस्था से संबंधित समस्याओं का जायज़ा लिया और शीघ्र ही इसे निराकृत कर क्षेत्रीय नागरिकों के लिए सुव्यवस्थित यातायात सुनिश्चित करने के आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
कलेक्टर ने कहा कि पुलिस एवं जिला प्रशासन द्वारा अस्थाई अतिक्रमण एवं ट्रैफिक जाम की समस्या से नागरिकों को राहत दिलाने के लिए विभिन्न क्षेत्रों का सर्वे किया जा रहा है।
सर्वे के बाद अस्थाई अतिक्रमण हटाने और यातायात व्यवस्था को सुधारने के लिए क्षेत्रवार योजना बनाकर उसे क्रियान्वयित किया जायेगा। #collectordeepaksaxena ने कब्जेधारियों को स्वतः अस्थाई अतिक्रमणों को हटाने की नसीहत देकर कहा कि वे स्वयं ही अपने अतिक्रमणों को हटा लें अन्यथा प्रभावी कार्यवाही कर अतिक्रमण हटाया जायेगा।
#collectordeepaksaxena ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि अस्थाई अतिक्रमण हटायें और यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करें। साथ ही कहा कि समान दृष्टि रखते हुए अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही करें। नगर निगम आयुक्त यादव ने कहा कि अस्थाई अतिक्रमण एवं यातायात की समस्या से सबसे ज्यादा प्रभावित क्षेत्रों में योजना बनाकर पहले कार्यवाही की जाएगी। इसके साथ ही शहर के अधोसंरचनात्मक समस्याओं से ग्रसित क्षेत्रों को चिन्हांकित कर निराकरण किया जाएगा। निरीक्षण के दौरान अपर कलेक्टर मिशा सिंह, एडीशनल एसपी ट्रॉफिक श्री प्रदीप शेंडे सहित संबंधित अन्य अधिकारी मौके मौजूद थे।