हंगामेदार रही नगर निगम की सदन बैठक 61 स्थानों पर लगेगी पेड पार्किंग

#nagarnigam सदन की बैठक में शहर हित को लेकर सर्वसम्मिति से बड़े ऐतिहासिक निर्णय लिए गए। डोर टू डोर कचरा प्रबंधन के 4 अलग-अलग टेण्डर जारी करने की सर्वसम्मिति से अनुमति मिली।अब रेवेन्यू  मोडेल पर होगा कचरा प्रबंधन ,इसके लिए 4 ठेकेदार नियुक्त किये जाएंगे जिने कचरा कलेक्शन के साथ शुल्क भी वसूली की जिम्मेदारी होगी   सदन के एजेण्डे में शामिल 46 प्रस्ताव भी सर्वसम्मति से पारित किए गए।
नगर निगम के 400 से अधिक संविदा कर्मियों को अब 9650 ₹ के स्थान पर वेतन के रूप में 20300 ₹ नगर निगम सेदिए जाने का आदेश पारित किया गया। रॉंझी नगर निगम के मार्केट के ऊपर मार्केट बनाने की अनुमति दी गई। म.प्र. नगर पालिक निगम कर योग्य सम्पत्ति मूल्य का निर्धारण नियम 2020 लागू किया गया।
कठौंदा ग्राम की भूमि का आवंटन फटाका व्यापारियों को करने प्रस्ताव सर्वसम्मति से पास किया गया। नगर निगम पेंशनर्स को 42 प्रतिशत के स्थान पर 46 प्रतिशत मंहगाई राहत भुगतान के संबंध में मंजूरी दी गई।
छटवॉं वेतनमान प्राप्त कर रहे शासकीय सेवकों को मंहगाई भत्ते की दर में वृद्धि की गई। इसके साथ ही रावण पार्क का नाम बदलकर श्रीराम उद्यान रखने पर सबने स्वीकृति प्रदान की साथ ही ग्वारीघाट का नाम जो गौरीघाट रखा  गया है उसे दस्तावेजों मे बदलने की मांग विपक्ष ने उठाई, कचरा गाड़ी ना आने की शिकायत भी की l
#nagarnigam me निगम अधिकारियों, कर्मचारियों को 4 प्रतिशत बढ़े हुए मंहगाई भत्ता प्रदान करने की मंजूरी दी गई। शहरी गरीबी उपशमन में पदस्थ सामुदायिक संगठनों, कम्पूटर ऑपरेटर, ऑफिस स्टॉफ एवं भृत्य के वेतन आहरण सर्वसम्मति से पास किए गए। पं. रविशंकर शुक्ल स्टेडियम परिसर स्थित व्यायाम शाला मशीनों के रखरखाव एवं संचालन हेतु प्रति व्यक्ति प्रतिमाह दर 300 रूपये निर्धारित किया गया। इस  मौके पर नगर निगम अध्यक्ष ने जानकारी डी की 79 वर्ड मे 90%कार्य मैड से सम्पन्न हो चुका है l #nagarnigam साधारण सभा की बैठक आगामी 6 दिसम्बर तक के लिए स्थगित की गई।
नगरनिगम सदन मे प्रस्तावों की जानकारी देते महापौर
नगरनिगम सदन मे प्रस्तावों की जानकारी देते महापौर

सदन की बैठक में उपस्थित सभी जनप्रतिनिधियों कोमहापोर जगत बहादुर सिंह ने साधुवाद दिया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »